Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 26, 2023 | 7:34 PM
401
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । शिक्षा अधिनियम 2023 में शिक्षक सेवा सुरक्षा की धारा 21,18 एवं 12 की पुन: बहाली के लिए जनता इंटर कॉलेज रामकोला के सभी शिक्षकों ने मंगलवार को चाक डाउन कर हड़ताल पर रहे। शिक्षक नेता मुकेश कुमार मनन ने कहा कि सरकार सामाजिक न्याय का दम्भ भरती है लेकिन इसके विपरीत शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा को निजीकरण करने पर आमदा है।शिक्षकोंं के लिए यह अधिनियम काला कानून है।इस दौरान सभी शिक्षकों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग भी किया।शिक्षकों ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि दोहरे पेंशन का लाभ ले रहे , तो ऐसे में लम्बी सेवा प्रदान करने वाला शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को नियत पेंशन से वंचित करने का क्या तुक है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद कुुुमार सिंह, प्रवक्ता अशोक कुमार यादव,मिथिलेश कुमार ,देवधन सिंह,अशोक कुमार सिंह,रामअवध यादव,रामाशंकर प्रसाद,हरवीर सिंह,संतोष कुमार रैना, अनिल कुमार बरनवाल, बैजनाथ मणि त्रिपाठी, सुनील गोविंद राव आदि मौजूद रहे।
Topics: रामकोला