Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 13, 2023 | 7:12 PM
588
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । रामकोला ब्लाक के सभागार में बुधवार को ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया और विभिन्न कार्यों का एजेंडा तैयार किया गया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों ने अपने- अपने विचार रखे तथा गांव की समस्याओं को भी सदस्यों ने उठाया, जवाब देही के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे,जिसको लेकर सदस्य गणों ने नाराजगी जतायी।बैठक में 8 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुहर लगाई। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने अनुपस्थित अधिकारियों के बारे में जिला अधिकारी को अवगत कराने की बात कही।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की आहूत बैठक में ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, बीडीओ विजय कुमार सिंह के अलावा ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
रामकोला क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान राजेश राव ने आरोप लगाया कि गांव में आंगनबाड़ी द्वारा आए बच्चों का पुष्टाहार में धांधली किया जा रहा है। वही अन्य सदस्यों ने अपने-अपने ग्राम सभा के विकास कार्यों को बैठक में नई स्वीकृति के लिए प्रस्ताव दिया। अधिकारियों के अनुपस्थिति पर सदस्यों ने कहा कि जब अधिकारी बैठक में नहीं आएंगे तो हम लोगों की बात सुनेगा कौन,जबकि एजेंडा के जरिये अधिकारियों को सूचित किया गया था। बीडीओ ने सदस्यों को बताया कि इस समय प्रधानमंत्री का जनता चौपाल चल रहा है जिसमें उनकी ड्यूटी लगी है।इस लिए नहीं आये वही भगवत कुशवाहा ने बिजली विभाग के आए एसडीओ से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन के बाद विद्युत बिल महीने में न भेजकर एक ही बार दस बीस हजार का बिल भेजा जाता है, के कारण गरीब व्यक्ति जमा करने में असमर्थ रहता है, हर महीने बिल भेजा जाए जिस पर उन्होंने कहा कि मैं प्रयास कर रहा हूं कि सभी उपभोक्ताओं के पास समय से बिल पहुंचे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दिग्यविजय सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सदस्य गणों द्वारा दी गई गांव के विकास की परियोजनाओं को स्वीकृत किया जा रहा है, बजट आते ही उसे पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधानों सहित अन्यों ने क्षेत्र में विकास हेतु प्रस्ताव के पत्र दिए।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी सर्वचंद्र मिश्र,टीए जे0पी0 सिंह सहित ब्लाक के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार मौर्य, पूर्व अध्यक्ष कैलाश यादव, सुग्रीव उर्फ संत,आनंद कुमार दीक्षित,डा0 इन्द्रजीत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत प्रसाद, रामेश्वर गोविन्द राव,जुल्फिकार अली, ग्राम पंचायत अधिकारी जियाउल रहमान सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधानगण मौजूद रहे।
Topics: रामकोला