रामकोला/कुशीनगर । वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय कस्बा अन्तर्गत कसया मार्ग स्थित स्थापित महाराणा प्रताप के प्रतिमा के सामने क्षेत्र के युवाओं का काफिला पहुँचा और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके वीरगाथाओं को याद किया।
युवाओं ने महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए कहा कि हम सभी को हिन्दू हृदय सम्राट और भारत के वीर सपूत एवं अद्वितीय योद्धा से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान विनित सिंह ,हर्ष प्रताप सिंह , आदित्य गोविंद राव , रंजीत सिंह गोलू , नीरज गोविन्द राव , रोहन गोविंद राव ,शक्ति सिंह, , रोशन गोविंद राव , मोनू गोविंद राव ,अभिषेक गोविंद राव, हर्ष राव ,सत्येंद्र यादव ,आलोक दीक्षित गूँजेश्वर राव , रोहित आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…