Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 10, 2023 | 6:39 PM
682
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । सन् 1992 में किसान आन्दोलन के दौरान पुलिस बर्बरता के शिकार हुए पड़ोही हरिजन व जमीदार मियां की शहादत पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व मंत्री व किसान नेता राधेश्याम सिंह द्वारा रविवार को त्रिवेणी चीनी मिल के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सपा नेताओं ने शहीद किसानों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा किसानों को बदहाल बताते हुए सपा सरकार आने पर किसानों की दशा सुधारने की बात कही।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सपा के पूर्व मंत्री बह्मा शंकर त्रिपाठी ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में अगर आप लोग चुक गये तो फिर एक बार गुलामी की जंजीरों में जकड़ जायेंगे और बाबा भीम राव अम्बेडकर का संविधान खत्म हो जायेगा तथा हमेशा के लिए चुनाव प्रक्रिया बंद हो जायेगी।इसलिए संकल्प लें कि लोकतंत्र को बचाने के लिए इण्डिया गठबंधन से जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में आयेगा उसको जीतायेंगे।
पूूर्व मंत्री व किसान नेता राधेश्याम सिंह ने 1992 में किसान आन्दोलन के दौरान गोलीकाण्ड में शहीद किसानों की 31 वीं पुण्यतिथि पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया कि बढ़ती महंगाई को देखते गन्ने का रेट 400 रूपये प्रति कुन्टल निर्धारित करे।उन्होंने कहा कि किसान एक तरफ सरकार से लड़ रहा है वही दूसरी तरफ प्रकृति भी नाराज है। कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों व नौजवानों को धोखा दे रही है।किसानों पर अत्याचार हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई के कारण जनता की कमर टूट गई है। लोगों के पास रोजगार नहीं है।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री श्री सिंह ने 1992 की किसान आन्दोलन के दौरान रामकोला गोली कांड की घटना का जिक्र कर युवाओ को अपने हक के लिए स्वयं संघर्ष करने की बात कही।श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की आततायी सरकार ने आज ही के तिथि को हक की मांग कर रहे किसानों पर गोली चलवायी थी।जिसमें दो किसान शहीद हो गये।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर गन्ना मूल्य भुगतान कर रहे निर्दोष किसानों पर मुकदमा भी दर्ज हो गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि आन्दोलन के दौरान दर्ज हुए हम आन्दोलनकारियों के लिए उपहार है और सपा संघर्ष से उपजी हुई पार्टी है। किसान शहीद दिवस से अन्याय के खिलाफ लड़ने की उर्जा मिलती है। पूूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कप्तानगंज चीनी मिल पर 42 करोड़ रूपये गन्ना मूल्य का बकाया और 9करोड़ रूपये मजदूरों का बकाया है।
उन्होंने मंच से ऐलान किया कि बकाये भुगतान की पर्ची और संघर्ष का संकल्प लेकर आप मेरे पास आये, मै जिलाधिकारी के वहां भुगतान को लेकर धरना दूंगा।मेरा दावा है कि अगर आप लोग एकजुटता दिखाई तो मै 72 घंटे के अंदर भुगतान करा दूंगा अन्यथा राजनीति से संयास ले लूँगा।उन्होंने कहा कि जनता की ताकत सरकार से बड़ी होती है।शहीद दिवस किसानों को जगाने का कार्य करते हुए संदेश देता है कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष करो।जब तक हूँ तब तक यह कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा।कार्यक्रम को पूर्व एमएलसी रामअवध यादव, पूर्व विधायक डॉ पूर्णमासी देहाती, रणविजय सिंह मोहन,प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, राजेेन्द्र यादव मुन्ना,नथुनी कुशवाहा, अवनीश यादव, शाहिद लारी, ए0के0 बादल,काशी नरेश सिंह,संंत सिंह ,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,चन्द्रप्रकाश यादव,बनारसी यादव, सुग्रीव उर्फ संत , रामनिवास यादव,परवेज आलम,दिनेश कुमार, आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्यारे कुशवाहा व संचालन राजेश्वर गोविन्द राव ने किया।
इस दौरान डा0 इन्द्रजीत गोविन्द राव,अगस्त गोविन्द राव, उदय प्रताप सिंह, जनार्दन यादव, सभासद संजय सिह,मैन्नुद्दीन उर्फ मैना,संतोष प्रसाद, राजेश यादव,छोटे यादव, धीरज राव, गिरजेश यादव,नवरंग यादव,अरविंद यादव ,अशोक अग्रहरि सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला