Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 27, 2023 | 7:05 PM
384
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला ने वर्तमान पेराई सत्र में 12 दिसम्बर से 18 दिसंबर तक खरीद किये गन्ना मूल्य 12 करोड़ 19 लाख का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेजने का प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक ने बताया कि चीनी मिल ने पेराई सत्र के शुभारंभ तिथि 09 नवम्बर से दिनांक 26/12/2023 तक 24 लाख 65 हजार 900 कुंतल गन्ना की पेराई कर चुकी है। प्रधान प्रबंधक श्री सिंह ने आगामी वसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु सीO ओO- 0118, सीOओO-15023, सीOओO एल के -14201,सीOओO एल के -9301 एवं सीO ओO एलO पी O -94184 संस्तुत प्रजातियां के लिए अपील किया। प्रेस वार्ता के दौरान कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय और गन्ना प्रबंधक सतीश बालियान उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला