रामकोला/कुशीनगर। मेगा अभियान के अन्तर्गत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को विद्युत उपकेन्द्र रामकोला के सिंगहा फीडर परिक्षेत्र के मोरवन, बाबू छपरा,सेखुई व रोवारी गाँव में पहुंचे और अत्यधिक बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे। अधिकारियों ने इन गांवों में लगभग 13 दर्जन उपभोक्ताओं की चेकिंग की। विभाग ने 70 उपभोक्ताओं से 319578 =00 रुपया बिल जमा करवाया। शेष उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को विच्छेदन किया। अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ विभाग ने एफ .आइ.आर. दर्ज कराया।
उपखंड अधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा व अवर अभियंता शुभम गौंड ने संयुक्त रूप से बताया कि यह अभियान प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में सेक्टर प्रणाली के अन्तर्गत चलाया जायेगा। इस अभियान के जरिये अधिकतम विद्युत बिल जमा कराने हेतु प्रेरित किया जायेगा और बिल न जमा करने की स्थिति में कनेक्शन का विच्छेदन किया जायेगा। साथ ही विद्युत की चोरी कर रहे व बिना संयोजन चलते पाये जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। बताया कि जो भी उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन के विच्छेदन से बचना चाहते हैं वे अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान तुरंत कर दें।
इस दौरान टेक्नीशियन विद्युत रत्नेश मल्ल, पवन सिंह, धर्मेन्द्र, अनिल रावत आदि बिजली कर्मचारी रहे।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…