News Addaa WhatsApp Group

राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान: रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा पोलियो बूथ का आयोजन

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:

Dec 8, 2024  |  7:26 PM

12 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान: रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा पोलियो बूथ का आयोजन
  • 103 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

कसया। राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा प्राथमिक विद्यालय कसया (कन्या) में पोलियो बूथ का आयोजन किया गया। इस बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के कुल 103 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

पोलियो बूथ का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने रोटरी क्लब के सदस्यों एवं स्वास्थ्य विभाग की एचवी कैलाशी देवी और एएनएम आशिया की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर राकेश जायसवाल ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हुए कहा, “पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में रोटरी क्लब का योगदान प्रशंसनीय है। ऐसे प्रयास समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने में सहायक हैं।”

रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा, “रोटरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पोलियो उन्मूलन के लिए वर्षों से कार्यरत है। यह अभियान बच्चों के स्वस्थ भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।” कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दवा पिलाने के बाद चॉकलेट भी वितरित की गई।

क्लब के सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्रीय कार्यक्रमों में क्लब की सहभागिता निरंतर रहेगी। मैं स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, और सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं, जिनकी मदद से यह कार्यक्रम सफल हो सका।”

इस अवसर पर रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, गौरव मद्धेशिया, रंजीत श्रीवास्तव, सभासद मनीष मिश्रा, आदिल खान, और यूनिसेफ के बीएमसी योगेश सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking