News Addaa WhatsApp Group link Banner

एपीओ के पद पर चयनित हो कर रश्मिका ने दिया प्रतिभी का परिचय

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jun 27, 2023 | 6:05 PM
1096 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

एपीओ के पद पर चयनित हो कर रश्मिका ने दिया प्रतिभी का परिचय
News Addaa WhatsApp Group Link

गोरखपुर। गोरखपुर के कौआ बाग रेलवे कालोनी निवासी व पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय व रुक्मिणी राय की बड़ी बेटी कु. रश्मिका राय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) की परीक्षा मे 18 वीं रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

मूलत: गोरखपुर जनपद के गोला तहसील क्षेत्र के बाड़े पार गांव निवासी स्व. ओंकारनाथ राय की पौत्री रश्मिका ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा आरपीएम अकेडमी गोरखपुर से पूरी की। प्रयागराज यूनिवर्सिटी से डबल गोल्ड मेडल के साथ पांच वर्षीय एलएल. बी. उत्तीर्ण किय् व यहीं से 2022 मे एलएल. एम की पढ़ाई के दौरान परीक्षा मंथन जुडिशल क्लासेज से कोचिंग करती रही। रश्मिका ने बताया सफलता में माता पिता परिवार गुरुजन व परीक्षा मंथन जुडिशल क्लासेज के गुरुजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रशमिका के बड़े भाई आईटी मैनेजर और छोटी बहन नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर से इंजीनियरिंग कर रही है। भाभी वैशाली स्वीट्जरलैंड की कंपनी में कार्य करती है। इनकी सफलता पर बाबा शिव प्रसाद राय, उदयभान राय, चाचा डॉ मनोज राय, रिश्तेदार व शुभचिंतको ने बधाई दी है।

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking