Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 17, 2025 | 10:14 PM
205
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
क्या हुआ था मामला
16 अगस्त 2025 को रोडवेज बस से यात्रा कर रहे पवन कुमार पुत्र मुकुल वर्मा निवासी सासामुसा, थाना कुचायकोट, जनपद गोपालगंज (बिहार) का बैग यात्रा के दौरान दूसरे यात्री योगेन्द्र कुमार पुत्र विनोद राजभर निवासी चटाए सूतवर, थाना लार, जनपद देवरिया द्वारा उतरते समय गलती से उठा लिया गया।
फाजिलनगर में बस से उतरने के बाद जब पवन कुमार ने बैग चेक किया तो उसमें चाँदी के पायल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और ₹10,000 नकद गायब मिले तथा उसके स्थान पर दूसरे यात्री के कपड़े मौजूद थे। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना चौकी फाजिलनगर को दी।
पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी फाजिलनगर श्री मनोज वर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए टिकट पर दर्ज मोबाइल नंबरों और यात्रियों के हुलिए के आधार पर छानबीन की। इस दौरान बैग लेकर गए यात्री योगेन्द्र कुमार से संपर्क हुआ, जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती से बैग उठा लिया था।
इसके बाद चौकी प्रभारी मय हमराह पीड़ित को लेकर थाना लार, देवरिया पहुँचे। वहाँ दोनों यात्रियों को आमने-सामने बुलाकर बैगों की अदला-बदली कराई गई और सामान का मिलान करके सही स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया।
पीड़ित ने जताया आभार
पुलिस की इस तत्परता और ईमानदारी से पीड़ित पवन कुमार को राहत मिली। उन्होंने कुशीनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा