Reported By: सुनील नीलम
            
                Published on: May 24, 2025 | 8:27 PM            
            316
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        तुर्कपट्टी/कुशीनगर। ग्राम सभा घोरठ शंकरपुर में संचालित पारसनाथ डिग्री कालेज के प्रबन्धक राधेश्याम पाण्डेय की भतीजी प्रशा पाण्डेय ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 (एईएसएसईई) में 9 वीं कक्षा की परीक्षा में बालिका वर्ग में ऑल इंडिया रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विदित हो कि प्रशा पाण्डेय जंगल शंकरपुर निवासी स्वर्गीय शिक्षक पारसनाथ पाण्डेय की सुपौत्री तथा भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय के अनुज विपिन कुमार पाण्डेय व डा0 ममता पाण्डेय की सुपुत्री है।प्रशा ने देश भर की बालिकाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए न केवल प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि सामान्य श्रेणी में 24 वां स्थान लाकर एक कीर्तिमान बनाया।प्रशा कुल 400 अंकों में से 378 अंक प्राप्त किये जिसमें इंटेलिजेंस विषय में 50 में पूरे अंक,सामाजिक विज्ञान में 50 में 48, और गणित में 200 में 196 अंक अर्जित किए।अपनी सफलता का श्रेय प्रशा ने अपने गुरुजनों और माता-पिता को देते हुए प्रशा भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
प्रशा की इस ऐतिहासिक सफलता की सूचना मिलते ही परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी।बड़े पिता किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय,पूर्व सांसद डा0 रमापतिराम त्रिपाठी,विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा, प्रदीपशंकर पाण्डेय, प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह, अमरनाथ पाण्डेय नीरज त्रिपाठी,दादी सुरसती देवी, आयुषी पाण्डेय,पुष्कर पाण्डेय,प्रांजल पाण्डेय,शैलेन्द्र कुमार तिवारी,उपेन्द्र सिंह,राज कुमार गिरि,विद्याधर ओझा, व मनंजय तिवारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रशा की सफलता निश्चित ही क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
ज्ञात हो कि वर्तमान में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,सीडीएस उपेन्द्र द्विवेदी व नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी सहित कई सितारे सैनिक स्कूल की ही उपज हैं।
Topics: तुर्कपट्टी