Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 25, 2022 | 6:32 PM
457
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मल्लूडीह/कुशीनगर। आज सावन के दूसरे सोमवार पर साखोपार गांव स्थित शिवमन्दिर पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा ।
बेलपत्र, भांग, धतुर, शहद, दूध, थाल में सजा कर महिलाए शिव पूजन की. उक्त मंदिर पर सावन के प्रथम दिन से ही प्रतिदिन रुद्राभिषेक किया जाता है। बताया जाता है की उक्त मंदिर का निर्माण सन 1986 में कैलाशी देवी के संस्मरण में पति स्वर्गीय नवल किशोर सिंह द्वारा कराया गया था बाद में पुत्रो द्वारा इसका सुंदरीकरण करवाया गया तभी से प्रतिदिन कीर्तन भजन का कार्यक्रम चलता है।
बताया जाता है की पूरे सावन भर स्वर्गीय श्री सिंह के परिजन मंदिर में सुबह प्रतिदिन रुद्राभिषेक करते हैं और शाम को संध्या आरती तथा कीर्तन में सैकड़ों लोग इकट्ठे होते हैं, सावन भर भंडारा भी चलता है।
Topics: साखोपार