Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Jan 2, 2024 | 4:05 PM            
            730
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़/कुशीनगर (अजय सिंह/धनंजय यादव) । जिला के सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ बजार में स्थित इंडिया एटीएम बूथ में अचानक दोपहर लोगो ने धुआं निकलते देखा, नजदीक से देखने पर यह जानकारी मिली की एटीएम बूथ के अंदर ए टी एम मशीन के पीछे आग की लपट निकल रहा था। सूचना पर मौके पर पी आर बी की जवान पहुंच कर राहत में जुटे है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर सलेमगढ़ बजार में स्थित इंडिया ए टी एम बूथ में धुआं देख आस पास के लोगो ने पी आर बी को सूचित किया। सूचना मिलते ही पीआ बी टीम आम लोगो के सहयोग से राहत में जुट गई है वही इसकी सूचना स्थानीय थाना को देदिया है। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की उपरोक्त घटना की सूचना संबंधित ए टी एम के अधिकारियों को दे दी गई है साथ ही पुलिस भी राहत कार्य में जुटी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सलेमगढ़