News Addaa WhatsApp Group link Banner

सलेमगढ़: विधायक का प्रयास लाया रंग, बहादुरपुर सलेमगढ़ मार्ग का दिन बहुरेगा

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 9, 2024 | 2:19 PM
625 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सलेमगढ़: विधायक का प्रयास लाया रंग, बहादुरपुर सलेमगढ़ मार्ग का दिन बहुरेगा
News Addaa WhatsApp Group Link

सलेमगढ़/कुशीनगर ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पूरब की ओर कुशीनगर जिले का अंतिम सीमावर्ती ग्राम बहादुर पुर सलेमगढ़ मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने से नागरिकों के बीच प्रसन्नता व्याप्त है।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

वर्षो से उपेक्षित मार्ग के निर्माण को लेकर अनेक बार आवाज उठाई गई और प्रयास भी हुए लेकिन वही ढाक के तीन पात वाली कहावत ही चरितार्थ हुई। लगभग डेढ़ किलोमीटर चलने वाली यह सड़क विहार सीमा से राष्ट्रीय राजमार्ग सलेमगढ़ को स्पर्श करती है जिसकी इतनी बदतर हालत जिसकी कल्पना नहीं कर सकते इस पर चलकर और बरसात के दिनों सायकिल, मोटरसाइकिल या मोटर कार की सवारी करके ही या पैदल चलकर ही अनुभव किया जा सकता है। अब आज क्षेत्रीय विधायक डाक्टर असीम कुमार ने ग्रामीणों, भाजपा के कार्यकर्ताओं के लगातार अनुरोध के बाद अपनी निधि से १करोड़ २५लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध करा कर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की निर्माण इकाई द्वारा इस सड़क के निर्माण की लगातार किए जा रहे मांग पर विराम लगा दिया है। बताते चलें कि इस सड़क को सन उन्नीस सौ छियासी में भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत कुमार सिंह के प्रयास से लोक निर्माण विभाग की सड़क बनाए जाने का निर्देश तत्कालीन कलक्टर के आदेश पर दिया गया जिसकी सिफारिस भाजपा के पूर्व विधायक एवम भाजपा देवरिया जिले के तत्कालीन अध्यक्ष पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्र ने किया था।

यह कच्ची सड़क खड़ंजा फिर पीच हो गया। लगातार मरम्मत कार्य चलता रहा। सड़क टूटती रही अब तो स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि सड़क को ही ढूढना मुश्किल हो जाता है कि गढ्ढे में सड़क है या सड़क में गढ्ढा है। ऐसा नहीं कि इस सड़क के निर्माण को लेकर कभी प्रयास नहीं हुए वल्कि अनेक बार आवाज उठाई गई। पत्र लिखकर शासन, सरकार, मंत्री, सांसद, विधायक सभी को भेजा गया, नागरिकों ने सोशल मीडिया पर भी कई बार लिखा। विभाग पीडब्ल्यूडी की ओर से एस्टीमेट भी बनाकर भेज गए लेकिन धन स्वीकृत नहीं होने के कारण हर बार सड़क उपेक्षित रह गई। कुछ जानकार बताते हैं कि यह सड़क बहादुरपुर सलेमगढ़ के नाम है और बेहद छोटी सड़क है जिसके कारण इस सड़क की ओर न विभाग का और न जनप्रतिनिधियों का ही ध्यान जाता था। इस सड़क को बहादुर पुर अहिरौलीदान सड़क घोषित किए जाने की सलाह दी गई लेकिन इस पर कोई प्रयास नहीं किया जा सका। अब इसे विधायक निधि से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा की निर्माण इकाई द्वारा बनाई जाने की सूचना से लोग उत्साहित हैं, और एक दूसरे को बधाई भी लोगों ने देना शुरू कर दिया है।

तमकुहीराज के लोकप्रिय विधायक असीम राय को भाजपा युवा नेता निलय सिंह,विकास सिंह,पिंकू साह,जैनेंद्र पटेल,शिव जी पटेल,संजय खरवार,अरविंद गुप्ता,संतराज कुशवाहा,अंकित रावत,प्रिंस प्रजापति,रितेश ठाकुर आदि लोगों ने आभार प्रकट किया है।

Topics: तमकुहीराज सलेमगढ़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking