Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Jan 14, 2024 | 5:34 PM            
            634
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़/कुशीनगर (विकास सिंह) । इस जनपद के आखरी छोर पर स्थित ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग में शासन के मंशा के अनरूप भजन कीर्तन,अखंड अष्टयाम का श्री गणेश वैदिक मंत्रोंचारण की बीच रविवार को दोपहर से शुरू हो गया,जो लागतार नव दिनो तक अर्थात बाईस जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा ।जिसकी निगरानी विकाश खंड सेवरही के जबाबदार लोगो द्वारा किया जायेगा।
बताते चले की शासन के मंशा के अनुरूप सभी राम मंदिरों में अखंड अष्टयाम का आयोजन होना है। सरकारी दस्तबेजो पर नजर करे तो कुशीनगर जनपद में मात्र दो जगह पर ही राम मंदिर स्थित है,जिसमे सेवरही विकाश खंड के बसडिला बुजुर्ग ग्राम का नाम का भी उल्लेख है। लिहाजा इस लिए इस मंदिर पर ग्राम सभा के प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के निगरानी में अखंड अष्टयाम की श्री गणेश हुआ है।
यहां बताना लाजमी होगा की राम भक्तो द्वारा भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई जा रही है।
न्यूज अड्डा ने उपरोक्त मंदिर का भ्रमण किया, जहा पर ग्राम पंचायत अधिकारी रविशंकर जयसवाल,ग्राम प्रधान बसडिला बुजुर्ग लालमन यादव, मंदिर के महंत रामअवध दास,पुजारी अर्जुन दास, सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार उमेश यादव,अधिवक्ता अजय यादव, महातम माली, विरेन्द्र चौरसिया के अतरिक्त अन्य राम भक्त भजन कीर्तन में जुटे दिखे।
ग्राम पंचायत अधिकारी रविशंकर जयसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ है,जिसमे सभी सनातन धर्म अनुनाइयो को आमंत्रित किया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तरयासुजान सलेमगढ़