सलेमगढ़/कुशीनगर । सेवरही विकासखंड अंतर्गत सलेमगढ़ न्याय पंचायत स्तर पर हुए प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया।
जानकारी हो की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ ही उनकी शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए। शिक्षा विभाग हमेशा उनके स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए समय समय पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर उनकी प्रदर्शन को आगे बढ़ाने व उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य करता आ रहा है। उसी क्रम में कल न्याय पंचायत सलेमगढ़ स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमगढ़ नं 1 पर आने वाले लगभग 16 विद्यालयों के अव्वल खिलाड़ियों का प्रतियोगिता पंचायत स्तर पर अपने खेल को आगे की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला था। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहन बसडीला (संविलियन) विद्यालय से भाग ले रहे। विद्यार्थियों में खुशी कुमारी कक्षा 8 ने 200 मिटर दौड़ में द्वितीय स्थान, अंशू कुमार कक्षा 8 ने 100 मिटर दौड़ में प्रथम स्थान और राजनंदनी कुमारी कक्षा 8 ने 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय अभिभावकों के साथ ही गांव का नाम रौशन किया था। आज 9 अक्टूबर दिन गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में सफलता प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियो को मोहतरमा जाहिदा बानो (प्रभारी प्रधानाध्यापक) मो० फारूख(स.अ), सुशील कुमार (स.अ) अखिलेश्वर कुमार राय(शि.मि) और श्रीमती नूतन राय(शि.मि) ने प्रार्थना के बाद मिष्ठान खिला कर मेडल पहनाकर, कापी, पेन व डायरी दे कर सम्मानित किया साथ ही बधाई दी गई और साथ ही 15 व 16 अक्टूबर को दोमाठ विद्यालय में होने वाले प्रतिभागियों में भी अपनी खेल का सही प्रदर्शन करके स्थान लाने के लिए शुभकामनाएं दी।
यह खबर जब आम हुआ तो जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र मिश्रा ग्राम प्रधान ओमप्रकाश मिश्रा सहित तमाम ग्रामीणों ने विद्यालय पहुँच कर बधाई शुभकामनाएं और अपना स्नेह भरा आशीर्वाद प्रदान दिया।