Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Jan 14, 2024 | 5:51 PM            
            838
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़/कुशीनगर (विकाश सिंह) । सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा मुकुन्दपुर में स्वर्गीय रमावती देवी के ब्रह्म भोज कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
बताते चले की 3 जनवरी को रमावती देवी का निधन हो गया जो कैंसर रोग से पीड़ित थी। वह अपने गांव ज्वार में दिन दुःखीयो व गरीबों के बीच चाचीजी के नाम से प्रसिद्ध थी, वह अपने पीछे पुत्र दुर्गेश मिश्रा, संदीप मिश्रा, पुत्री मन्नु देवी पुत्र वधू पोता पोती से भरें परिवार को छोड़कर गो लोक को चलीं गईं।आज 14 जनवरी दिन रविवार को उनके ब्रह्म भोज व श्रद्धांजलि कार्यक्रम जो पहले से ही सुनिश्चित था। उसमें राजनीतिक दल ही नहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करके अपनी श्रद्धा सुमन उनके तस्वीर के सामने अर्पित किए।
जिसमें पूर्व राज्य मंत्री व विधायक सेवरही डॉ पीके राय, विधायक पडरौना पंचानंद पाठक, पुर्व ब्लाक प्रमुख डा विजय राय, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र मिश्रा, सेवरही विकासखंड अधिकारी अनिल राय, सचिव रमाशंकर जयसवाल, शैलेश शाही, अनूप गुप्ता, अमित राव, मैनेजर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तमकुही राज डॉक्टर अमित राय, ब्रह्म ऋषि समाज से दुर्गेश राय, मनीष राय, मुकुल मिश्रा, मुकुन्दपुर प्रधान ओमप्रकाश मिश्रा, पूर्व प्रधान टुनटुन राय, रामजी मिश्रा, पुरूषोत्तम राय, ब्यास यादव, कामेश्वरी राय, मैनेजर राय, राजेश राय, धर्मनाथ राय, टिंकू राय, चिंकू राय,हंसराज राय, जितेंद्र राय, अनिरुद्ध राय, संजय राय, भुप मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, सत्येन्द्र मिश्रा वकील, सुननद मिश्रा, भानु प्रताप मिश्रा, राम मिश्रा, वृजमोहन, श्याम मिश्रा, आशीष मिश्रा सहित परिवारजनों, रिश्तेदार व उनके शुभ चिंतक उपस्थित रहे।