Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Jan 23, 2024 | 8:10 PM            
            835
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़/कुशीनगर ।तरयासुजान पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के चौबीस घण्टे के अंदर अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है,वही अपहरणकर्ता की सरगर्मी से तलाश जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव से पंद्रह वर्षीय किशोरी रानी यादव (कल्पनिक नाम) को एक युवक द्वारा पंद्रह दिन पहले अपहरण कर लिया गया था,।परिजन अपनी पुत्री की तलाश सरगर्मी से नात रिश्तेदार के यहां किए लेकिन कही भी किशोरी का पता नही चला,तो फिर अपनी पुत्री की अपहरण किए जाने की सूचना प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह को देते हुए धारा ३६३ का अभियोग नामजद सोमवार बाइस जनवरी को दर्ज कराए ,अभियोग दर्ज होते ही पुलिस एक्शन मुड़ में आ गई,और अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश शुरू कर दी।जरिए मुखबिर सूचना पर चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र मय टीम ने अपहृत किशोरी को राष्ट्रीय राज मार्ग चौराहा सलेमगढ़ से मात्र चौबीस घण्टे में मंगलवार को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त कर लिया है।
एक प्रश्न के उतर में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह ने न्यूज अड्डा को बताया की बरामद किशोरी का अपहरण पंद्रह दिन पहले हो गया था,लेकिन परिजन लोक लज्जा से बचने के लिए काफी खोज बीन किए,जब कही पता नही चला तो बाइस जनवरी को थाना पहुंच कर अपनी पुत्री का अपहरण किए जाने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए जुट गई,परिणाम स्वरूप मात्र चौबीस घण्टे के अंदर चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र की टीम ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में नामजद दो अभियुक्तों की तलाश जारी रखी है,अपहृत किशोरी के माध्यम से जल्द ही दोनो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़