अहिरौली बाजार/कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत मुजडिहा चौराहा पर स्थित सिद्धार्थ जूनियर हाई स्कूल के परिसर में बाबा संत गाडगे की 149 वीं जयन्ती समारोह मनाई गई।
कार्यक्रम में विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी तथा सामाजिक कार्यकर्ता रमाशंकर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे है।जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमाशंकर कन्नौजिया ने कहा समाजसेवी गाडगे महाराज का स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ा योगदान है।संत गाडगे का जन्म 23 फरवरी 1876 को दरियापुर जिला अमरावती में हुआ था ।गाडगे ने स्वेच्छा से निर्धन जीवन जीना स्वीकार किया था। मुख्य अतिथि मोनू कन्नौजिया ने अपने संबोधन में कहा संत गाडसे सामाजिक न्याय देने के लिए अलग-अलग गांव में घूमते थे।संत गाडसे की सामाजिक न्याय समाज सुधार और स्वच्छता में गहरी रुची थी।20वीं शदी के सामाजिक सुधार आंदोलन में शामिल महान पुरुषों में गाडगें बाबा भी शामिल है । बाबा का पूरा नाम देवजी जिंगराजी जानोरकर था इनके पिता जिंगराजी रानोजी जानोरकर तथा माता सखुराजी जिंग राजी जानोरकर थी।रंजले गंजले दीन कमजोर अपंग और अनाथ उनके देवता थे।
इस दौरान विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र चौधरी श्याम गुप्त सेतवान सिंह संतोष चौधरी श्रीराम प्रसाद रामाआशीष देश दीपक चौधरी दूधनाथ रामचन्द्र योगेन्द्र राधे श्याम कन्नौजिया अनिल भारती राजाराम देवी इसरावती छोटकी देवी आदि सहित रजक समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे है।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…