Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jun 5, 2025 | 7:55 PM
331
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी, कुशीनगर।पूर्वांचल भोजपूरी महोत्सव व व्यापार मण्डल गुरवलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्यारह सुकन्याओं के सामूहिक विवाह की सफलता के लिए बुद्धवार को ग्राम पंचायत मठिया स्थित कैम्प कार्यालय के परिसर में संगठन की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम का स्वरूप व सदस्यों की व्यापक सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की गयी।
विदित हो कि संगठन ने जनपद में होने वाले सामूहिक विवाह की परम्परा के विपरीत 11 सुकन्याओं के सामूहिक विवाह को अनूठे ढंग से कराने की रूपरेखा तैयार की है।बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सावित्री देवी महाविद्यालय के प्रबन्धक ज्ञानेश्वर उर्फ दीपकद्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा की पूर्वांचल भोजपूरी महोत्सव समिति द्वारा सामाजिक समरसता की मजबूती के लिए जो अनूठा पहल किया गया है वह अपने आप में अद्वितीय है।निश्चित ही यह पुण्य काम कन्या तथा कन्यादान करने वाले माता- पिता को सामाजिक असहजता के भाव से मुक्त करने में बहुत उपयोगी साबित होगा। इस अनूठे विवाह में दूल्हे का वरण व कन्यादान पिता स्टेज पर दिखावे की बजाय अपने घर के मण्डप में अपने लोगों के बीच करेगा और दहेज का सारा सामान व खर्च समिति द्वारा उसके घर पर ही उपलब्ध कराना एक उदाहरण बनेगा।प्राचार्य डा0 संजय त्रिपाठी ने कहा कि संगठन ने विवाह की समस्त जिम्मेदारी की जो वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत की है वह भविष्य में समाज के लिए वरदान साबित होगा।कार्यक्रम को विनय तिवारी,उमेश पाण्डेय,डा0 शेषनाथ गुप्ता,सतीश पाण्डेय,व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद यादव आदि ने एक स्वर से प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक उद्देश्यों की सिद्धि सामूहिक प्रयासों से ही सम्भव है इसमें सभी को सहभागी बनना चाहिए।पूर्वांचल भोजपूरी महोत्सव के अध्यक्ष अधिवक्ता अखिलेश तिवारी ने कहा की आज पूरा समाज अपने आप को महिमा मंडित करने में मशगूल है परन्तु संगठन सामाजिक कार्यों के माध्यम से न केवल सुकन्या विवाह बल्कि शिक्षा,स्वास्थ्य व महिला सशक्तिकरण जैसे विविध जन हितकारी अभियानों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ पाण्डेय तथा संचालन अखिलेश्वर पाण्डेय ने किया।
इस अवसर आनन्द यादव,प्रदीप यादव नित्यानन्द पाण्डेय,प्रमोद यादव, मृत्युंजय पाण्डे,नीरजलाल श्रीवस्ताव, मोनू सिंह,ओमप्रकाश पाण्डेय,सोनू गुप्ता,रामबड़ाई शर्मा,आशुतोष मिश्रा, व्रजेश पाठक,दुर्गादयाल तिवारी, मुकेश तिवारी,त्रषिकान्त मिश्र डा0 शम्भूनाथ मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Topics: तुर्कपट्टी