Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Sep 29, 2025 | 7:17 PM
214
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर(अमरनाथ यादव)।मोतीचक विकास खंण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्थित सोनमती माता मंदिर प्रांगण में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह 200 जोड़े परिणय सूत्र के बन्धन में बंधे।
इस सामूहिक विवाह योजना के तहत नवंबर समाज कल्याण विभाग को 200 बेटियों की शादी कराने की जिम्मेदारी मिली है आवेदन प्राप्त हुए थे।आवेदनों का सत्यापन के बाद सोमवार को मोतीचक ब्लाक के बेदूपार में स्थित माता सोनमती देवी के परिसर में 231जोड़े हिन्दु और 16 जोड़े मुस्लिम का विवाह और निकाह संपन्न हुआ।वर-वधू का रिति रिवाज के अनुसार शादी की गई।प्रसाशन द्वारा सभी जोड़ों को विदाई व अन्य सामग्री देकर वर वधू को आर्शीवाद देकर विदा किया गया।
इस दौरान सांसद विजय दूबें,विधायक हाटा मोहन वर्मा,विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड़ सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कप्तानगंज