Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 16, 2025 | 9:54 PM
254
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण युवाओ के अन्दर खेल प्रतिभाओं को निखारने व राज्य स्तर पर पहचान दिलाने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया जाएगा।
विधायक एवं सांसद खेल स्पर्धा को भव्य रूप देते हुए विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा, इस बात की जानकारी खड्डा, नेबुआ नौरंगिया और रामकोला विकास खंड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ऋषिकेश यादव ने देते हुए बताया कि जूनियर व सीनियर वर्ग में एथेलेटिक्स, भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो व बैडमिंटन के खेल होंगे।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों को युवा साथी पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, अंतिम तिथि 20 सितम्बर निर्धारित की गई है।
Topics: खड्डा