News Addaa WhatsApp Group link Banner

सांसद ने किया 33/11 केवी नए बिजलीघर का शुभारंभ 

Ram Bihari Rao

Reported By:
Published on: Sep 3, 2025 | 8:52 PM
39 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सांसद ने किया 33/11 केवी नए बिजलीघर का शुभारंभ 
News Addaa WhatsApp Group Link

क्षेत्र के ग्राम सभा माण्डेराय में नव सृजित 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन का कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे एवं रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने बुधवार को शुभारंभ किया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : इंस्पेक्टर से लेकर...

शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्री दुबे ने कहा कि लोगों की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता सड़क, पानी और बिजली है। यह सब मिलने लगे तो सकुन के साथ ही अत्यंत खुशी मिलती होगी। उन्होंने कहा कि देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है। इस समय 17-18 घंटे गांवों तथा 24 घंटे बिजली शहरों को मिल रही है। 2014 से पहले देश एवं 2017 से पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार, निराशा और हताशा फैली हुई थी लेकिन मोदी और योगी जी की देन है कि देश और प्रदेश सुशासन, आशा और विश्वास की ओर बढ़ा है। मोदी जी का कहते हैं कि हमारा भारत गाँवों में बसता है इसलिए देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार गाँव और गरीब से जुड़ी ही योजनाओं को चला रही है। श्री दुबे ने सपा और बसपा के शासन काल की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में गुण्डा राज कायम था, स्वास्थ्य सेवाएं धाराशायी थी, आज उत्तर प्रदेश पूरे भारत में एक उत्तम प्रदेश के नाम से जाना जाता है।

विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि योगी जी एवं सांसद जी के प्रयास से लोकसभा कुशीनगर के साथ विधान सभा रामकोला भी चहुमुखी विकास की तरफ अग्रसर है। केवल रामकोला में ही दो विद्युत सब स्टेशन का निर्माण और शुभ आरंभ होना इसका प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि बिजली इससे पहले केवल सैफई में ही 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन आज प्रदेश के सभी शहरों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। इस मौके पर सहायक अभियंता चंदन सिंह, अवर अभियंता अश्वनी सिंह,मण्डल अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ मद्धेशिया, राधेश्याम दीक्षित, विनोद गिरी,संतोष दूबे, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,संजू सिंह ,दरोगा कुंवर सिंह, प्रेम तिवारी, प्रसिध्दनाथ दुबे, संजीव राय, राजकुमार चौबे, अमित दुबे,भरत खरवार, डी एस चौबे, अनुज तिवारी ,विनोद तिवारी, प्रदीप मद्धेशिया, अखिलेश पाठक, विवेकानन्द चौबे, सर्वेश तिवारी, पतिराज चौहान, लाल बाबू राव सहित अनेक ग्रामीण एवं बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर अमडरिया गांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अन्मेंतर्गत के बिजली के जर्जर तार,पोल बदलवाने व विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बृद्धि कराकर विद्युत आपूर्ति की समस्या का समाधान कराने से संबंधित ज्ञापन सांसद को सौंपा। सांसद ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-हाटा को पत्र लिख कर समस्या समाधान कराने हेतू निर्देशित किया।

इस दौरान विंदू कुमार मिश्रा, कमलेश कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, पप्पू वर्मा, ब्रह्मा सिंह , त्रिवेणी मिश्र आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking