Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 19, 2023 | 7:03 PM
301
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी पट्टी स्थित समिति के चुनाव में संतोष उर्फ खोखा सिंह अध्यक्ष व सूर्यदेव सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी शिशिर यादव, सचिव संजय शाही, निवर्तमान अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह मोनू, महेंद्र सिंह, महेश शर्मा, बैरिस्टर सिंह, रवि प्रताप सिंह, आरती, संदीप, धर्मेंद्र, प्रमोद, कन्हैया सिंह, महंत सिंह, उमा सिंह आदि मौजूद रहे।
इस क्रम में दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया में स्थित साधन सहकारी लिमिटेड धर्मपुर पर्वत के अध्यक्ष पद के लिए प्रद्युम्न सिंह व उपाध्यक्ष पद के लिए सच्चिदानंद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी अमरनाथ श्रीवास्तव, सचिव विजय प्रकाश पांडेय, सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, आदित्य सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, केदारनाथ सिंह, कपिल देव कुशवाहा, भगवान पटेल, हरेंद्र गौतम, चंद्रिका प्रसाद,सूर्यकांती देवी, रामदास सिंह, विनोद कुशवाहा आदि मौजूद रहे। गुरवलिया स्थित साधन सहकारी समिति कोरेया ख़िरियां से रामधनी प्रसाद अध्यक्ष व उपेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
Topics: तमकुहीराज