सपहा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भाजपा कसया नगरमंडल पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष चन्दन राजभर ने मंगलवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा की मंडल कमेटी का घोषणा की।पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता संस्तुति के बाद कमेटी का ऐलान कर दिया गया।श्री गुप्ता ने मंडल कमेटी में शामिल कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने की अपील की और पार्टी की नीति और सिद्धांत से बूथ स्तर तक पहुंचाने की अपील की।मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष चंदन राजभर ने नव मनोनीत कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई दिया व निर्देश दिया कि वह क्षेत्र में जाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें।महामंत्री बनने पर अंगद केसरी ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें संगठन में दायित्व सौंपा है।उसी मेहनत से कार्य करके पार्टी हाईकमान की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।अंगद को महामंत्री मनोनीत किए जाने से पार्टी के लोगों में खुशी का माहौल है।मीडिया प्रभारी बनने पर अनिल जायसवाल ने कहा कि दायित्व का पूरे ईमानदारी से निर्वहन करुंगा,हम पिछड़ा वर्ग के समाज के घर पर जाकर,उन्हें भाजपा से जोड़ने का कार्य करें।
मंडलकमेटी:उपाध्यक्ष -शिवनाथ वर्मा,अनिल कश्यप,नंदकिशोर जायसवाल,महामंत्री-अंगद केसरी, कोषाध्यक्ष- संदीप चौहान,मंत्री- चन्द्रभूषण,शिवकुमार,नन्दू,मीडिया प्रभारी-अनिल जयसवाल,कार्यसमिति सदस्य-संतोष,संध्या,लालबाबू,हरि आदि।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…