अहिरौली बाजार/ कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के हाटा पिपराइच मार्ग पर स्थित डुमरी मोड़ के पास बुधवार को देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल दो युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक विशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय सीताराम सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष राहुल सिंह उर्फ सीपियन सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी करमहा उग्रसेन टोला करमैनी थाना कोतवाली हाटा जो स्थानीय थाना क्षेत्र के खोठ्ठा अपने रिश्तेदार के वहां से बुधवार देर रात लगभग 11:00 बजे अपने घर जा रहे थे की थाना क्षेत्र के हाटा पिपराइच मार्ग पर डुमरी मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे रखे लकड़ी से टकरा गई जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।
तभी किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी मौके पर परिजन भी पहुंच गए और दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले गए।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…