Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 22, 2024 | 6:58 PM
293
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। असहाय व गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनित कार्य है,ऐसे पुनीत कार्य सभी को करनि चाहिए ईश्वर,अल्लाह के रहमत से मनुष्य दीन-दुखियों की सेवा कर पाता है। उक्त बातें मथौली कस्बा में स्थित एमआई मार्का ईट उधोग के प्रोपराइटर व समाजसेवी मो0 इमरान सिद्धिकी ने अपने संबोधन में मथौली ईट भठ्ठे पर मजदूरों व गरीबों को कम्बल वितरण के दौरान कहीं। आगे कहा कि जरुरत मंदों के सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। सैकड़ों लोगों को कम्बल वितरित किए गये।
इस दौरान मोनु सिद्दीकी, अराफात,गुड्डू कुंवर,बिटटू पटेल, बंटी पटेल,नईम,ऐहसान, सुभाष साहनी, उमेश साहनी आदि मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज