Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 19, 2025 | 8:05 PM
574
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सेवरही पुलिस द्वारा सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल किया गया हैं ,पुलिस टीम ने एक अंतर प्रांतीय मादक पदार्थ के अभियुक्त को दबोचा हैं।जो काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
जानकारी रहे कि सन २०१७ और सन २००६ में एनडीपीएस एक्ट के वांछित अभियुक्त राधेश्याम तुरहा पुत्र झूलन निवासी कटेया तुरही टोला थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार पुलिस को चकमा देकर काफी से फरार चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी के लिए सेवरही पुलिस काफी समय से प्रयासरत रही। थानाध्यक्ष सेवरही धीरेन्द्र कुमार राय ने इसकी गिरफ्तारी के लिए एक चक्रव्यूह रची,जिसमे वांछित अभियुक्त राधेश्याम फंस गया।
बोले थानाध्यक्ष सेवरही!
इस संवाददाता के सवालों के जवाब में थानाध्यक्ष सेवरही धीरेन्द्र कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लम्बे समय से पुलिस के आंखों से ओझिल रह कर बचता चल रहा था,जिसकी एक तरह की चुनौती थी फिर मेरे योजना के क्रम में उप निरीक्षक रविन्द्र यादव,आरक्षी विश्वनाथ राय द्वारा उपरोक्त कामयाबी हासिल कर लिया गया।
Topics: सेवरही