कुशीनगर । गुरुवार को
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना सेवरही के परिसर में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुपालन में एक महाअभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष सेवरही धीरेन्द्र कुमार राय द्वारा अपने मातहतों के बीच पर्यावरण संरक्षण और इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाया गया।
थानाध्यक्ष सेवरही धीरेन्द्र कुमार राय ने इस अवसर पर चर्चा करते हुए सिंगल यूज पलास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में विधिवत चर्चा किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है साथ ही हम सभी का दायित्व भी है कि इसे बचाने के लिए अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्य करें। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी और जागरूकता फैलाया और अभियान के तहत थाना परिसर के चाहरदीवारी के किनारे पड़े प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित किया।
इसके अलावा, “एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वही मातहतों को स्वच्छ शपथ और हरित शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एसएसआई बघेल,चौकी प्रभारी कस्बा सेवरही,कार्यालय स्टॉप,हेड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह,आरक्षी संजय कुमार,आरक्षी आदित्य सिंह,आरक्षी किसन कुमार सिंह,आरक्षी आनंद कुमार राय के साथ अन्य पुरुष,महिला पुलिस कर्मी,चौकीदार उपस्थित रहे।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…