कुशीनगर । बुधवार को सेवरही विद्युत वितरण खण्ड द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में दो सौ दस उपभोक्ताओ की विद्युत संयोजन चेक किये गये, जिसमें 85 बकायेदारों उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन किया गया। वही अभियान में रू0-1.60 लाख की राजस्व वसूली की गयी। इसके अलावा पांच उपभोक्ताओं के दस किलोवाट विद्युत भार में वृद्धि की गयी।
अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड सेवरही ई. रमेश चंद्र द्वारा सभी उपभोक्ताओं से अपील किया गया है कि आप सभी अपना विद्युत बिल समय से जमा कराये अन्यथा कि स्थिती में उपभोक्ताओं की विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की जायेगी, तथा बकाये धनराशि पर आर०सी० भी प्रेषित की जायेगी।
चेकिंग अभियान के दौरान इं० रमेश चन्द्र अधिशासी अभियन्ता वि०वि०खं०-सेवरही, इं० धर्मेन्द्र कुमार मल्ल-उपखण्ड अधिकारी वि०वि० उ०खं०-चतुर्थ सेवरही, इं० शुभम अग्रहरि उपखण्ड अधिकारी वि०वि०उ०खं०-तृतीय तमकुहीराज, मन्दु यादव तथा अवर अभियन्ता अनुप श्रीवास्तव तरया सुजान उपस्थित रहे।
बोले अधिशासी अभियन्ता !
इस संवाददाता से बात चीत करते हुए अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि यह चेकिंग अभियान क्रमवार जारी ही रहेगा। उपभोक्ता बेहतर सुविधा के लिए विभाग को सहयोग करते हुए अपना विद्युत विल समय से जमा करे,वही बकायेदार अपना भुगतान कर सरकार की मंशा को सफल बनाने में अपनी महती कृपा करे।
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…
कुशीनगर। थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र अंतर्गत चौदह जनवरी को एक युवक का शव संदिग्ध…