News Addaa WhatsApp Group link Banner

सेवरही: ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 48 सीसीटीवी कैमरे का हुआ लोकार्पण

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Feb 8, 2024 | 5:49 PM
439 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सेवरही: ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 48 सीसीटीवी कैमरे का हुआ लोकार्पण
News Addaa WhatsApp Group Link
  • एक दर्जन जगहों पर लगाए गए हैं इंवर्टर से जुड़े 48 कैमरे

कुशीनगर। सरकार ने प्रदेश में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए आपरेशन त्रिनेत्र की शुरूआत की है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है। रकबा दुलमापट्टी में बारह स्थानों पर लगे 48 सीसीटीवी कैमरे इस कड़ी में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके लिए ग्राम प्रधान हैदर अली बधाई के पात्र हैं। यह बातें दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत रकबा दुलमापट्टी के पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे व मानीटर के उद्घाटन के दौरान सेवरही के थानाध्यक्ष दिग्विजय नारायण राय ने कही।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने सहित घटनाओं के राजफाश में पुलिस को इससे बड़ी मदद मिल रही है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों तक पहुंचने व उनकी पहचान करने में भी पुलिस को आसानी होती है। ग्राम प्रधान हैदर अली ने कहा कि गांव के टोला रकबा, अंसारी टोला, तमकुहीरोड पडरौना मार्ग पर दुलमापट्टी चौराहा पर, पंचायत भवन के सामने, पघतिया टोला, बलुही, रामसगरा, दुलमापट्टी खास में तिवारीपट्टी क्रासिंग आदि एक दर्जन जगहों पर इंवर्टर से जुड़े कुल 48 कैमरे लगाए गए हैं। लोकार्पण के उपरांत एसएचओ दिग्विजय नारायण राय व एसएसआई राजेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान को माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान अशरफ अंसारी, अजमल अंसारी, कासिम अंसारी, मीरहसन शेख, जलील शेख, खलील, ग्यासु अंसारी, राजदेव कुशवाहा, अनवर मास्टर, अशोक गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, लाल मोहम्मद, हफीज अंसारी, आदि मौजूद रहे।

Topics: कुशीनगर पुलिस सेवरही

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking