Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 11, 2023 | 6:17 PM
321
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत दुमही में देवामन मंदिर के सामने बाइक सवार चार युवकों 11 वीं कक्षा के एक छात्र को घेर कर बुरी तरह मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
उक्त ग्राम पंचायत निवासी विवेक गुप्ता पुत्र ने पुलिस को सौंपे तहरीर में आरोप लगाया है कि मुरलीधर इंटरमीडिएट इंटरमीडिएट कालेज दुदही का छात्र है। वह विद्यालय से पढ़कर लौट रहा था कि देवामन दुर्गा मंदिर के समीप बाइक पर सवार चार युवकों ने घेर लिया और बेल्ट, लोहे के कड़े व रिंग फाइटरसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि वह मठिया भोकरिया निवासी दो युवकों को पहचानता है जबकि दो अन्य युवक अज्ञात है। दवा इलाज कराने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।
Topics: कुशीनगर पुलिस सेवरही