रामकोला, कुशीनगर । त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला के परिसर स्थित गुरूद्वारा में शुक्रवार को सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के साहस व वलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा एवं सम्मान के साथ शहीद वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनके बलिदान को याद करते हुए शबद गाए गए।
इस मौके पर साहिबजादों की वीरता और उनकी माता गूजरी के असाधारण साहस व बलिदान की दास्तां की कहानी उपस्थित लोगों को चलचित्र के जरिये दिखाई व सुनाई गई। जो सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों का देश सदैव ऋणी रहेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि धर्म बचाने में सिख गुरुओं का विशेष योगदान रहा। सिख शहीदों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मृत्यु को प्राथमिकता दी। संचालन कर रहे निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह और उनके साहबजादो ने अपना सब कुछ न्योक्षावर कर देश और धर्म को बचाया है। त्रिवेणी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यश राज सिंह ने कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध सत्य के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि कम आयु में दिखाया गया उनका साहस आज की युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है।कारखाना प्रबंधक मानवेन्द्र राय ने अपने संबोधन में कहा कि साहिबज़ादा जोरावर सिंह एवं साहिबज़ादा फतेह सिंह का जीवन त्याग, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की अनुपम मिसाल है। उनका बलिदान हमें अपने कार्य और सामाजिक जीवन में ईमानदारी एवं सेवा भाव अपनाने की सीख देता है।
इस अवसर पर राधेश्याम दीक्षित, विजय कुमार शुक्ला, दरोगा कुंवर, राजेश मिश्रा अनूप श्रीवास्तव, सरदार जसपाल सिंह, सरदार जसबीर सिंह, आनंद मिश्रा, मनोहर गुप्ता, दिनेश यादव,सभासद आलोक, कमल राज मधोक, शिवम चड्ढा, नीतू मधोक, अंजना चड्ढा,भानु प्रताप यादव, प्रतीक श्रीवास्तव, संदीप भारती,रवींद्र प्रजापति, प्रेम तिवारी,संजय जायसवाल , प्रदीप मद्धेशिया, प्रसिद्ध नाथ दुबे, ललन दुबे, शेषनाथ गोंड,शैलेश सिंह, अमित दुबे, अमित गोविन्द राव, राजेन्द्र राव, अखिलेश पाठक, उमा शंकर गोंड,प्रदीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन अरदास एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…