Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jun 23, 2025 | 7:12 PM
305
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने अहिरौली बाजार थाने में पीस कमेटी की बैठक की।बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति सद्भाव व आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए मोहर्रम के त्यौहार के मौके पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मोहर्रम के त्योहार व कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक कराने को पुलिस का सहयोग करें। किसी भी गांव में अगर कोई समस्या हो तो पुलिस को बताएं। समस्या का समाधान समय से करा दिया जायेगा। त्योहार के मौके पर माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह ने कहा कि आगामी पर्व मुहर्रम व पवित्र सावन मास को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई है। सभी से शान्ति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई।
इस दौरान थानाप्रभारी निरीक्षक संजय दूबे, उपनिरीक्षक अजित कुमार,विपिन सिंह, गिरजेश कुमार,अतुल कुमार बिन्द,हेड कांस्टेबल ओमजी पाण्डेय, रमेश चौधरी,कांस्टेबल अनिल यादव,धर्मेन्द्र कुमार सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस