News Addaa WhatsApp Group link Banner

शांति व सौहार्द्र का संदेश लेकर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Mar 30, 2025 | 6:54 PM
166 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

शांति व सौहार्द्र का संदेश लेकर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक
News Addaa WhatsApp Group Link

तुर्कपट्टी।तुर्कपट्टी थाना परिसर में हिंदू नववर्ष, नवरात्र, रमजान माह, ईद, रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने की, जिसमें गणमान्य नागरिक, व्यापारी, अधिवक्ता, प्रधान व विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- भाषा के नाम पर हिंसा गलत,हिंदी भाषियों पर अत्याचार बंद...

बैठक के दौरान सभी वक्ताओं ने एक स्वर में धार्मिक सौहार्द्र और सामाजिक समरसता बनाए रखने पर बल दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि सभी त्योहार हमारी संस्कृति की सुंदर छवि प्रस्तुत करते हैं और हमें इन्हें प्रेम, सहयोग व शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। व्यवसायी रजनीश राय ने पर्वों के आर्थिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये अवसर न केवल धार्मिक बल्कि आपसी भाईचारे को मजबूत करने का जरिया भी होते हैं। प्रधान व एडवोकेट हरिकेश तिवारी भट्ट ने अपने संबोधन में बताया कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है, और त्योहारों के माध्यम से हम इस दायित्व को बखूबी निभा सकते हैं।

सामुदायिक प्रतिनिधियों में फिरोज अंसारी और मुर्तजा अंसारी ने रमजान और ईद की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये त्याग, समर्पण और इंसानियत का संदेश देते हैं। वहीं, रमाकांत राय ने नवरात्र और रामनवमी की धार्मिक भावनाओं को साझा किया और सभी को प्रेमपूर्वक पर्वों के आयोजन का संदेश दिया। बैठक का माहौल भावनात्मक व प्रेरणादायक रहा। वक्ताओं ने एक-दूसरे के त्योहारों की खूबियों को सराहा और शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की। सभी ने यह संकल्प लिया कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा जिससे समाज में तनाव उत्पन्न हो। बैठक के अंत में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

इस बैठक ने समरसता और भाईचारे का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया, जो समाज में प्रेम और सद्भाव को और प्रगाढ़ करेगा।‌ उप निरीक्षक सभाजीत सिंह, उपनिरीक्षक विनायक यादव, उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह उप निरीक्षक कैलाश यादव हेड मोहिं भास्कर यादव कांस्टेबल मुंशी सुनील यादव, गाजी मोहम्मद अंसारी मजीद अंसारी रईस अख्तर नवीन अंसारी फैजान राजा अकबर अली बसंत पटेल अशोक यादव मोहम्मद हारून अली आदि मौजूद रहे।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking