अहिरौली बाजार/कुशीनगर।कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत परतावल में गुरुवार को ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों की शिकायत पर कई बिन्दुओं पर जांच की गई।
शिकायतकर्ता अमरनाथ यादव ने अपने ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए मनरेगा व अन्य कई कार्यों में हुई अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी कुशीनगर से की थी।जिस पर जिलाधिकारी कुशीनगर ने जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद को जांच अधिकारी नामित किया था।गुरुवार को जांच अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद मौके पर ग्राम पंचायत परतावल के सचिवालय परिसर में में पहुंचकर समस्त बिन्दुओं का गहनता से जांच की।इस संबंध में जांच अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया बताया कि शिकायतकर्ता के शिकायत पर जांच की गई है।
15 से 20 दिन लगेगा रिपोर्ट तैयार करने में उसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।इस दौरान ग्राम प्रधान विमला देवी ग्राम सचिव लल्लन यादव सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अहिरौली बाजार थाने से उपनिरीक्षक गिरजेश यादव अमीन अहमद कांस्टेबल दिनेश पाण्डेय अनिल यादव पंकज कुमार यादव अमित कुमार सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…