Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jul 2, 2025 | 5:05 PM
120
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खण्ड क्षेत्र के महुअवा खुर्द में स्थित एन एम सेन्टर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
सीएचओ सिन्धू तिवारी के नेतृत्व में मरीजों के निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान अधिकतर बुखार,खासी उल्टी, दस्त की भी जांच की गई।सीने में दर्द होना लगातार खांसी आने ऐसे मरीजों के निःशुल्क एक्स रे भी कराया गया तथा उनके बलगम का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।और कुछ मरीजों को उनके बीमारियों से संबंधित दवा भी दिया गया। मरीजों की जांच के जांच के दौरान सीएचओ सिंन्धू तिवारी ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। बरसात का मौसम चल रहा है।जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें।
ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें।शिविर में निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य टीम के शैलेश मौर्या,आकाश कुमार, आशुतोष तिवारी, प्रिंस यादव,रियाजुल्हा अंसारी,एएनएम कुमकुम देवी,आशा संगिनी अमृता सिंह,आशा कार्यकत्री सुनीता सिंह, सुनीता मध्देशिया,रेनू सिंह,जानकी मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Topics: अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस