Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 31, 2021 | 4:20 PM
631
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अन्तर्गत लक्ष्मीपुर मे धूम धमा से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी सकल विश्व में पूर्णता की परिभाषा केवल प्रभु श्री कृष्ण ही हो सकते हैं।जिन्होंने बचपन जिया तो ऐसा कि आज भी हर माँ अपने छोटे बच्चे को ‘कन्हैया’ कहती है।
जिसने जवानी जी तो ऐसी,कि आज भी प्रेम में डूबे किसी नौजवान को देखकर लोग कहते है ‘बड़ा कन्हैया बना फिरता है’ जिसने युद्ध रचाया तो ऐसा,कि अनंत अक्षौहिणी सेना के सामने पाँच नौजवान राजकुमारों को विजयश्री दिला दी और जिसने ज्ञान दिया तो गीता जैसा, जिस पर सैकड़ों “नोबल पुरस्कार”कुर्बान किये जा सकते हैं।धर्म के मार्ग का अनुशरण करते हुए कर्म योग का जो सन्देश भगवान श्रीकृष्ण ने आज से पाॅच हजार वर्ष पूर्व दिया था आज भी उसकी प्रासंगिकता उसी रूप में है।विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ चुनौतियां का सामना करते हुए अन्याय,अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे लड़ा जाना चाहिए भगवान श्रीकृष्ण का वह आदर्श हम सबके सामने है।अन्यायी,अत्याचारी और भ्रष्टाचारी कोई भी क्यों न हो,उसका विरोध आवश्यक है।भगवान् श्रीकृष्ण ने यही सन्देश भी दिया है।जन्माष्टमी का यह पर्व सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र को वर्तमान की कोरोना चुनौती से सफलतापूर्वक मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करें, इस विश्वास के अन्तर्गत हर जगह कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाती है लक्ष्मीपुर,नेबुआ रायगंज,परसौनी,नौरंगिया,आदि।बाबूराम यादव पूर्व प्रधान द्वारा नेत्र दर्शन और फिटा काट कर कराया गया संयोजक बाबूराम यादव,अध्यक्ष पंकज कुमार यादव,मनोज राय श्रीनेत्र,प्रदीप यादव,हेमन्त गोड़ अभिषेक यादव,अमरनाथ गोड़ अमन पाण्डेय,आलोक पाण्डेय,राकेश भारती जी,मनीष गोड़ अजय जसवाल,कपिल राय धीरेन्द्र गोड़ क्यामुद्दीन अली,आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया