Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Sep 9, 2023 | 3:22 PM
650
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।एसआई शशांक राय ने गुरुवार को हाईवे चौकी प्रभारी कसया का कार्यभार ग्रहण कर लिया।नवागत हाईवे चौकी प्रभारी कसया शशांक राय ने बताया कि पीड़ित को समय पर उचित न्याय दिलाने और गरीब-असहाय फरियादियों की पारदर्शिता पूर्वक फरियाद सुनकर उनको समय पर निष्पक्ष न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।चौकी प्रभारी श्री राय ने न्यूज़ अड्डा से बताया कि संपूर्ण चौकी क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने व शांति व्यवस्था के सफल प्रयास किया जाएगा साथ ही चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है।सुशासन और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की पूरी कोशिश की जाएगी व पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी व अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।
बता दे कि सेवरही थाना पर तैनात एसआई शशांक राय को बीते मंगलवार देर रात हाईवे चौकी इंचार्ज कसया का प्रभार मिला है।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस