Reported By: सुनील नीलम
Published on: May 5, 2025 | 5:31 PM
148
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 334वीं रैंक हासिल करने वाले पवन कुमार पांडेय जब पहली बार सफलता का परचम लहराकर सोमवार को अपने पैतृक गांव सिकटा पहुंचे, तो पूरे गांव में उल्लास की लहर दौड़ गई। जैसे ही पवन ने गांव में कदम रखा, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच फूलों की बारिश कर उनका आत्मीय स्वागत किया। हर गली, हर चौक खुशी और गर्व के रंग में रंगा नजर आया।
परिवार के सदस्यों और सगे-संबंधियों ने पवन को फूल-मालाओं से लाद दिया। बुके भेंटकर बधाइयों की झड़ी लगा दी। इस गौरवपूर्ण पल में पिता रघुवीर पांडेय और माता किरन देवी की आंखों से गर्व और भावुकता के आंसू झलक पड़े। बाबा सत्यनारायण पांडेय, बच्चा पांडेय, चाचा पत्रकार धनेश्वर पांडेय, रामेश्वर पांडेय ने आशीर्वचनों से पवन का मनोबल और ऊंचा किया। गांव के प्रधान कन्हैया सिंह, सत्यदेव पांडेय, लल्लन गुप्ता, रमाकांत तिवारी, चंद्रदेव तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, प्रद्युम्न दुबे, विजय सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, महेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी, अली हसन, छेदी गोंड, मैनेजर समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने पवन को फूलों से नहलाते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पवन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे कुशीनगर जिले को गौरवान्वित कर दिया है। संघर्ष, तपस्या और अटूट समर्पण की मिसाल बन चुके पवन आज जिले के युवाओं के लिए उम्मीदों की एक नयी किरण बनकर चमक रहे हैं।
Topics: तुर्कपट्टी