Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Jun 22, 2025 | 6:20 PM            
            599
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        सलेमगढ़,कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार में स्थित आर एन पी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में रविवार को बिहार के गोपालगंज जिले के डाक्टर कल्ब द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में तीन सौ मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर ईलाज किया गया जिसके उपरांत मुफ्त दवा बितरण की गई। जहां हृदय, आंख, शुगर हड्डी और दांत आदि के मरीजों का ईलाज किया गया। वही गंभीर मरीजों का प्राथमिक ईलाज कर निशुल्क चिकित्सा के लिए गोपालगंज अस्पताल बुलाया गया।
जानकारी रहे कि चिकित्सा शिविर का नेतृत्व कर रहे गोपालगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डा ओपी तिवारी ने शिविर में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का एक मात्र उद्देश्य जरूरतमंदों का इलाजहैं।इस अवसर पर शिविर के मुख्य आयोजक आर एन पी मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य दीपू पांडेय ने चिकित्सक टीम को आभार व्यक्त किया।
चिकित्सक टीम में डा अरविंद कुमार, डा शिवेंदु तिवारी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा अमितेश त्रिपाठी एमडी फिजिशियन,डा अमरेश कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ,डा डी के त्रिपाठी सजन, महिला डा सरिता कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित पूर्व प्रधान बिनोद पटेल, लक्ष्मी पांडेय, संजय पटेल, प्रिंस पांडेय, वैभव तिवारी, सचिदानंद यादव, आदि उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर समाचार सलेमगढ़