Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 1, 2025 | 2:40 PM
64
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इसमें कुल 16 फरियादियों ने अपनी फरियाद अधिकारियों के समक्ष रखी जिसमें 2 मामलों का मौके से निस्तारण करा दिया गया।
शनिवार को तहसील सभागार में प्रभारी एसडीएम मोहम्मद जफर की अध्यक्षता एवं नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार एवं बीडीओ प्रहलाद सिंह की उपस्थिति में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। भुजौली गांव निवासी भरथ मंद बुद्धि एवं गुंगे बहरे लड़के पुत्र एवं पुत्रियों को लेकर तहसील दिवस में पहुंचे एवं बहला फुसलाकर अपनी संपूर्ण भूमिधारी को एक व्यक्ति द्वारा बैनामा करा लेने और दर- दर भटकने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
समाधान दिवस में पुलिस, राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित कुल 16 शिक़ायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मात्र 2 मामलो का मौके से समाधान करा दिया गया। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शेष प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान कानूनगो, लेखपाल बृजनारायण सिंह सहित पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा