Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 17, 2025 | 6:59 PM
249
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। सेवरही थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव स्थित संविलियन विद्यालय (कक्षा 1 से 8) से टूल्लू पंप चोरी हो जाने से विद्यालय में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत प्रसाद ने गुरुवार को सेवरही थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर में बताया गया है कि अज्ञात लोगों ने विद्यालय परिसर से बुधवार की रात पानी का मोटरपंप चुरा लिया है, जिससे विद्यालय में बच्चों को पीने के पानी और शौचालय उपयोग में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल सुविधा बाधित होने से पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। प्रधानाध्यापक ने लिखा है कि एफआईआर दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सेवरही