Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 17, 2023 | 3:13 PM
403
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पगरा पड़री में भाजपा नेता वृषभान गिरी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हर घर के आंगन से मिट्टी व अक्षत संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदो की स्मृति संजोए रखने व उनके सम्मान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतिनिधि अशोक गोंड ने कहा कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर विकसित होने वाली अमृत वाटिका में देश के हर घर की सहभागिता सुनिश्चित करने का यह अभियान जनजन को गौरवान्वित करने वाला है।
उपस्थित लोगों ने विकसित भारत का विराट संकल्प, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता को सुदृढ़ रखना, कर्तव्य निर्वहन के साथ सेनानियों व बलिदानियों के सम्मान हेतु पंच प्रण की शपथ ली। इस दौरान सचिव जितेंद्र यादव, नागेंद्र सिंह, वीरेंद्र वर्मा, रिशु, लालपहाड़ी, गौतम गोंड, फतेह बहादुर उर्फ पप्पू कुशवाहा, ओमप्रकाश भारती आदि उपस्थित रहे।
Topics: तमकुहीराज