खड्डा/कुशीनगर। वर्तमान परिदृश्य में समाज के निर्माण एवं संचालन में मीडिया का अहम योगदान है। हमें हर दुविधाओं से परे होकर समाज में व्याप्त प्रमुख समस्याओं सहित जनसरोकार की खबरों को उजागर करते रहना चाहिए उक्त बातें सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा में गुरुवार को आयोजित जन सरोकार के मुद्दों पर मीडिया की आवाज विषय पर संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि इंडिया टुडे एवं बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार एवं रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन विभाग दी.द.उ गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कही।
कहा कि पहले के समय में आदमी का अच्छा आदमी होना जरूरी था, आज के दौर में काम का आदमी होना जरूरी है। जरुरी नहीं है कि हम किसी से अपनी पसंद की प्रतिक्रियाएं प्राप्त करें, इसलिए सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़े। आपके लेख भविष्य के लिए बेहद अहम हैं। संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे एवं मुख्य अतिथि के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद हुआ। परिचर्चा के प्रश्नोत्तर काल में मौजूद पत्रकारों ने मुख्य अतिथि से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
संवाद कार्यक्रम के बाद अतिथियों द्वारा क्षेत्र के पत्रकारगण को अंगवस्त्र एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय हीरक जयंती में खड्डा ब्लॉक से राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत जाफ़रीन अंजुम, अन्नू कुशवाहा एवं कुश्ती के लिए वीरबहादुर यादव को सम्मानित किया गया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…