Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 1, 2022 | 8:54 PM
1378
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कहते है ना लालच बुरी बला है लेकिन ये बात कुछ पुलिसकर्मी मानने को तैयार ही नहीं होते है तभी तो अक्सर किसी न किसी पुलिसवाले का घुस लेते या मांग करते वीडियो वायरल होता है ऐसा ही कुछ मामला बीते दिन 31 मार्च को सोशल मीडिया पर थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जो लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व का है जिसमें थाना बरवापट्टी पर तैनात तत्कालीन पुलिसकर्मी द्वारा किसी विवेचना से नाम निकालने व धारा घटाने के संबंध में उत्कोच आदि की मांग की जा रही है, जिसके संबंध में जानकारी करने पर उक्त वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों का नाम क्रमश: उ0नि0 सर्वदेव सिंह व हे0का0 अखिलेश यादव प्रकाश में आया है। उ0नि0 सर्वदेव सिंह वर्तमान में जनपद बहराइच तथा हे0का0 अखिलेश यादव थाना जटहांबाजार में तैनात हैं जिनका प्रथम दृष्टया दोष पाते हुए उ0नि0 सर्वदेव सिंह के विरुध्द कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक, बहराइच को रिपोर्ट एवं हे0का0 अखिलेश यादव को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करते हुए प्रकरण की विभागीय कार्यवाही हेतु जांच क्षेत्राधिकारी, सदर को सुपुर्द की गयी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी