Reported By: सुनील नीलम
Published on: Oct 4, 2024 | 7:03 PM
303
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी।शुक्रवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय के छात्रों की ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी दुदही बीआरसी परिसर में संपन्न हुई। जिसमें 180 छात्रों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा बीईओ डा. प्रभात चंद राय की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
ब्लॉक स्तरीय परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में 180 छात्र-छात्राओं में 25 बच्चों का चयन हुआ। दूसरे चरण में 25 छात्र- छात्राओं में 10 छात्र आशिक गुप्ता,अंकित गुप्ता, फातिमा अली, अमृता, अंकित चौहान, हातिम,कृष्ण कुमार, सिराज अंसारी प्रियांशी खरवार व आरती का चयन किया गया। इनमें से पांच टाप स्कोरर छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
इस दौरान प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव, जूशिसं के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल, एआरपी अनिल सिंह, देवेंद्र पांडेय, रामेश्वर यादव, विनोद प्रसाद, विद्या सिंह, योगेंद्र शर्मा, मुनौव्वर अली, रवीश कुमार, बालकृष्ण आदि उपस्थित रहे।
Topics: तुर्कपट्टी