Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Apr 29, 2024 | 6:29 PM
924
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के चकनीलकंठ निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही गांव निवासी एक व्यक्ति पर बिना किसी स्वामित्व अधिकार के मकान निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाकर कर उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर कार्रवाई करने की मांग किया है। सोमवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के चकनीलकंठ निवासी ओमप्रकाश ने डीएम, एसडीएम व हाटा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आराजी नं 28 मे रकबा 3.3730 हेक्टेयर जिसमें तीन तीन डिस्मिल जमीन रुमाली, विश्वनाथ,को बैनामा किया था जो फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में उक्त विक्रेता का संपूर्ण अंश प्रभावित हो गया और जिसका नियमित मुआवजा भी प्राप्त कर लिया। फिर भी मेरे हिस्से की भूमि पर जबरन कब्जा करने की नियत से आए दिन धमकी देकर मेरे मकान निर्माण कार्य को जबरन बाधा उत्पन्न कर रहें हैं।
वहीं स्थानीय हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर जांच किया।और जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और एसडीएम ने मेरे पक्ष में मकान निर्माण करने की रिपोर्ट दिया। फिर भी दबंगई से वे मेरे मकान निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहें। ओमप्रकाश ने उच्चाधिकारियों से पुनः जांच कर विरोधियों पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा