Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Aug 28, 2021 | 1:33 PM
903
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। हाटा- पिपराइच सड़क मार्ग पर बालेश्वर चौराहे पर स्थित विजयलक्ष्मी वस्त्रालय व दीनदयाल वस्त्रालय के सामने दाएं पटरी पर राजकीय अभिरक्षा का अर्जुन वृक्ष को अप्राकृतिक तरीके से सुखाने व क्षति पहुंचाने के क्रम में उन वृक्षो छाल को आरी व धारदार हथियार से छीलकर गर्डलिंग/घिरान किया जाने पर क्रमशः हरेंद्र गौड़ पुत्र रामप्यारे निवासी सिंहपुर एवं रामप्रवेश मद्धेशिया पुत्र काशी निवासी सिंहपुर व गोपाल सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी लेहनी के विरुद्ध मुकदमा संख्या-17/2021-22 व 18/2021-22 पंजीकृत कर लिया गया है। जिसमें विजयलक्ष्मी वस्त्रालय द्वारा सरकारी वृक्ष को क्षति पहुंचाने पर ₹5,000/- का प्रतिकर जमा कर दिया गया है।
रेंजर हाटा राजेश कुशवाहा ने कहा कि कोरोना काल से लोगों ने सबक नहीं लिया प्राणवायु /जीवन की संजीवनी आक्सीजन प्रदाता वृक्षों से इस प्रकार का कृत्य बहुत ही निंदनीय कार्य है। टीम में महेंद्र यादव वन दरोगा ,राम प्रीत सिंह,अब्दुल आलम व राजेश चौधरी रहे।
Topics: सुकरौली