Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Aug 29, 2021 | 1:35 PM
588
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से सुकरौली के आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं।जगह जगह जलजमाव, सड़को और घरों तक पानी भर जाने से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इन समस्याओं के निजात दिलाने के लिए कई समाजसेवियोंतथा जनप्रतिनिधियो ने आगे कदम बढ़ाया है।ऐसे ही एक समाजसेवक और जनप्रतिनिधि के रूप में सुकरौली के तितिला के रहने वाले सुबाष सिंह ने सुकरौली के दोनों तरफ नहरों से सिल्ट की सफाई कराकर आसपास के जलजमाव से लोगो को निजात दिलाने की पहल की है।साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तर और गनेशपुर के मध्य सैकड़ों एकड़ जलमग्न फसलों को बचाने हेतू सार्थक प्रयास किया।इस जनसेवा कार्य के लिए संजय यादव, अरविंद यादव, रामधनी सिंह ,पन्नेलाल यादव , धनेश सिंह, विद्यासागर, सत्यप्रकाश पांडेय सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशंसा की है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली