Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 13, 2023 | 8:07 PM
670
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। नगर पंचायत नगर पंचायत सुकरौली के साईं हॉस्पिटल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम को गोरखपुर से कसया की तरफ तेज गति से जा रही बोलेरो से सड़क पार कर रहे नर्मदेश्वर उपाध्याय पुत्र राम रूप निवासी विषारी सरदार नगर थाना चौरी चौरा गोरखपुर का एक्सीडेंट हो गया। इसके अलावा बोलरो ड्राइवर ने भागते हुए कुछ दूरी पर ही मोटरसाइकिल UP53 AX 5717 पर सवार रामपुर महारथा थाना कोतवाली हाटा के रंजीत पुत्र बेचन हरिजन तथा सिकंदर पुत्र सुरेश को भी ठोकर मारकर घायल कर दिया।
सभी घायलो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली लाया गया जहां घायलों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा